मदिरा प्रेमियों के लिए खुशखबरी, राज्य में 40% तक सस्ती हुई शराब, सीएम ने दी मंजूरी
चंडीगढ़। पंजाब में शराब की कीमतों में 30 से 40 प्रतिशत की गिरावट हो सकती है। आम आदमी पार्टी की अगुवाई वाले राज्य मंत्रिमंडल ने बुधवार को अपनी पहली आबकारी नीति को मंजूरी दी है।
READ MORE : Punjab : जानिए आप के CM कैंडिडेट भगवंत मान के बारे में, कैसा रहा उनका राजनैतिक सफर
आपकी जानकारी के लिए बता दें मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार ने शराब कारोबार से 9,647.85 करोड़ रुपये एकत्र करने का लक्ष्य रखा है, जो पिछले साल के मुकाबले 40 प्रतिशत अधिक है।मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में यहां हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में वर्ष 2022-23 की नई आबकारी नीति को मंजूरी दी गई।
READ MORE : Punjab Congress: CM चरणजीत सिंह चन्नी से नवजोत सिंह सिद्धू की मुलाकात, 4 को होगी कैबिनेट की बैठक
इसके साथ ही बता दें प्रवक्ता ने बताया कि नई आबकारी नीति एक जुलाई से लागू होगी और अगले साल 31 मार्च तक अमल में रहेगी. इसका मतलब हुआ कि नई आबकारी नीति अगले नौ महीने प्रभावी रहने वाली है. इसके बाद सरकार अगले साल आबकारी नीति की समीक्षा करेगी. अमूमन हर राज्य एक अप्रैल से नई आबाकारी नीति को लागू करते हैं. इस साल पंजाब में विधानसभा चुनाव हो रहे थे, इस कारण आबकारी नीति में संशोधन में देरी हुई.