Corona ने फिर पकड़ी डराने वाली रफ़्तार, एक दिन में बढ़े 40 फीसदी संक्रमित, बीते 24 घंटे में सामने आए इतने नए मामले, जानिए ताजा अपडेट्स…
नई दिल्ली: देश और दुनिया में जमकर हाहाकार मचाने के बाद भी कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. भारत में एक बार फिर पिछले कुछ दिनों की तुलना में तेजी से कोरोना संक्रमितों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. देश में कोरोना के बढ़ते ग्राफ ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है.
read more: BREAKING: पूर्व मुख्यमंत्री को दोबारा हुआ CORONA, खुद ट्वीट कर दी जानकारी, जानिए क्या कहा?
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों की मानें तो पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 7240 नए मामले सामने आए हैं। जबकि बुधवार को देश में 5233 नए मरीज सामने आए थे। इससे एक दिन पहले यानी मंगलवार को 3741 नए संक्रमित मिले थे। इस लिहाज से अगर देखा जाये तो संक्रमण एक बार फिर तेजी से बढ़ रहा है।
read more: लौट रहा है Corona: देश में 2700 नए केस, इस राज्य ने जारी किया Alert
वहीँ चौंकाने वाली बात ये है कि देश में लगातार दूसरे दिन कोरोना मरीजों में 40 फीसदी का इजाफा हुआ है। 94 दिन बाद बुधवार को देश में नए संक्रमितों की संख्या 5000 के पार पहुंची थी। महाराष्ट्र समेत कुछ राज्यों में कोविड केस फिर तेजी से बढ़ रहे हैं। आज यानी सुबह 8 बजे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा अपडेट आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में सक्रिय केस में 3641 की बढ़ोतरी हुई। देश में अब सक्रिय केस 32,498 हो गए हैं।
read more: CORONA UPDATE : देश में कोरोना के करीब 20 हजार मामले, मौत के आकड़े फिर बढे
coronavirus के बढ़ते केसेस ने स्वास्थ्य विभाग की टेंशन फिर से बढ़ा दी है। corona के आंकड़ों को देखें तो इस महीने की शुरुआत से ही कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है। एक जून से सात जून तक हर दिन चार हजार के आसपास मामले दर्ज किए गए।
एक नजर पिछले 9 दिन के आंकड़ों पर…
डेट नए मामले
1 जून 2745
2 जून 3712
3 जून 4041
4 जून 3962
5 जून 4270
6 जून 4518
7 जून 3741
8 जून 5233
9 जून 7240