BIG BREAKING: शराब दुकान में लगी भीषण आग, मची अफरा तफरी
पलारी: बलौदाबाजार जिले के पलारी थाना क्षेत्र में एक शराब दुकान में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग चारों तरफ फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल कर्मी ने आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है। आग लगने की सूचना मिलने के बाद भी फायर ब्रिगेट की गाड़ी नहीं पहुंची। जिसके चलते लोगों को बड़ी मशक्कत करना पड़ रहा है। वहीं ग्रामीणों में आक्रोश का महौल बना हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार, सिलेंडर फटने से आग लगी है। आसपास के खेतों में आग फैल गई है जिसे दमकल कर्मी एवं पुलिस कर्मीयो द्वारा बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। राहत की बात है कि आग लगने से किसी भी प्रकार का जान माल का नुकसान नहीं हुआ है।