हाय गर्मी: छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी से सड़कों पर सन्नाटा! रायपुर में सात दिनाें में चार दिन लू, इस बार टूटा ये रिकॉर्ड, पढ़ें मौसम का ताजा हाल
रायपुर: देश में इन दिनों भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है. गर्मी के प्रकोप से छत्तीसगढ़ भी अछूता नहीं है. वहीँ बात करें राजधानी रायपुर की तो यहां भीषण गर्मी ने लोगों को हलाकान कर रखा है. मौसम विभाग की मानें रायपुर पिछले 7 दिनों में 4 दिन लू की चपेट में है। पिछले 11 साल में ऐसा तीसरी बार हो रहा है कि राजधानी सबसे ज्यादा तप रही है।
आपको बता दें कि पिछले 11 साल में जून का सर्वाधिक टेम्प्रेचर का रिकार्ड 2012 में 46.9 डिग्री रहा था। हालांकि ये रिकार्ड अभी तक नहीं टूटा है। लेकिन वर्तमान में जिस तरह की गर्मी पड़ रही है, उससे प्रतीत होता है कि कहीं ये रिकॉर्ड जल्द न टूट जाये।
मौसम विभाग की ओर से जारी आंकड़ों की मानें तो एक सप्ताह में रायपुर का सर्वाधिक तापमान 45.1 डिग्री रहा है। बुधवार यानी आज अधिकतम तापमान 44 डिग्री के आसपास रह सकता है। हालांकि राहत वाली बात ये है कि इससे भीषण गर्मी से हल्की राहत मिलने के आसार हैं।
जून में पड़ रही इस बार की गर्मी ने सबका दम निकाल कर रख दिया है. मार्च में पिछले साल की तुलना में ज्यादा गर्मी पड़ी, लेकिन लू चलने के दिनों की संख्या 4 से 5 ही है। ऐसी ही स्थिति अप्रैल में भी देखने को मिली। जबकि मई में भीषण गर्मी व लू से राहत रही। राहत वाली बात ये रही कि पिछले 11 साल में मई में पहली बार ऐसा हुआ कि एक दिन भी लू का प्रकोप देखने को नहीं मिला।