सीजी : रायपुर स्टेशन में labor pain से तड़पने लगी महिला, RPF की महिला पुलिस ने गोद में उठाकर अस्पताल पहुंचाया
रायपुर। राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन में उस वक्त भगदड़ मच गई जब अचानक labor pain से एक महिला यात्री की तबीयत बिगड़ गई। वह प्लेटफार्म पर गिर गई और तड़पने लगी। दर्द में चिल्लाती महिला को देखकर RPF महिला पुलिस मौके पर पहुंची।
RPF से मिली जानकारी के मुताबिक महिला जलाकांति महानंद अपने पति धनेश्वर महानंद के साथ बलांगीर उड़ीसा जाने के लिए निकली थी तभी रायपुर के प्लेटफार्म नंबर एक पर उसकी तबीयत बिगड़ने के बाद यह हालात बने।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार महिला को दर्द से बिलखते देख आसपास मौजूद कुछ महिलाओं से साड़ी लेकर एक घेरा बनाया गया। RPF की ASI ऋतुजा भालेकर, अरविंद सिंह, अमर ज्योति साहू ने मिलकर महिला को हौसला दिया।
102 एंबुलेंस पर कॉल करके महिला को अस्पताल पहुंचाया
दर्द बढ़ता देखकर महिला पुलिस कर्मियों ने गर्भवती महिला को अपनी गोद में उठाया और भागते हुए स्टेशन के बाहर ले गई। 102 एंबुलेंस पर कॉल करके महिला को आंबेडकर अस्पताल पहुंचाया गया। अब महिला का अस्पताल में इलाज चल रहा है।