50 लाख के लूटकांड का खुलासा: 10 आरोपी गिरफ्तार, वारदात को अंजाम देने ऐसे बनाई थी योजना…
रायपुर। राजधानी पुलिस को 50 लाख के लूटकांड मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। थाना माना क्षेत्रांतर्गत व्यापारी से मारपीट कर लाखों रुपए नगदी रकम डकैती करने वाले 11 में से 8 आरोपी/अपचारी एवं एटीएम कार्ड से नगदी रकम चोरी करने वाले 2 आरोपी सहित कुल 10 लोगों को गिरफ्तार किया है।
बता दें कि 16 मई 2022 को थाना माना कैम्प क्षेत्रांतर्गत स्थित माना मोड़ के पास नगदी रकम डकैती की घटना को अंजाम दिये थे। बड़े ही शातिर तरीके से योजना के अनुसार डकैती की घटना को अंजाम दिये थे। आरोपी शशिकांत एवं बनवारी को प्रार्थी के ए.टी.एम. कार्ड से नगदी रकम चोरी करने पर गिरफ्तार किया गया है। घटना के 4 दिवस के भीतर ही मामले का खुलासा करते आरोपियों/अपचारियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों/अपचारी की निशानदेही पर लूट की नगदी रकम 7,95,400/- रुपए, ए.टी.एम.कार्ड एवं बैंक पास बुक जब्त किया गया है। घटना में प्रयुक्त 5 नग मोबाईल फोन तथा 5 नग मोटर सायकल को भी जब्त किया किया गया है।
घटना में संलिप्त आरोपी देवेन्द्र धृतलहरे, अजय उर्फ अज्जू एवं तिलक फरार है जिनकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं।
गिरफ्तार आरोपियों/अपचारियों से पूछताछ पर आरोपीगणों के द्वारा प्रार्थी से डकैती की रकम का 15 से 20 लाख रुपए होना बताया गया है, जबकि प्रार्थी द्वारा प्रथम सूचना पत्र में 50 लाख रुपए की डकैती होना लेख कराया गया है। इस संबंध में प्रकरण के फरार आरोपियों के गिरफ्तारी पश्चात् स्थिति स्पष्ट होगी।
गिरफ्तार आरोपी
- शिव कुमार कोसले पिता जेठू राम कोसले उम्र 21 साल निवासी ग्राम केन्द्री सतनामी पारा थाना अभनपुर।
- मनीष यादव पिता कमल नारायण यादव उम्र 18 साल निवासी ग्राम केन्द्री शीतला पारा वार्ड नंबर 19 थाना अभनपुर रायपुर।
- टिकेश चतुवेर्दी पिता छबि लाल चतुवेर्दी उम्र 22 साल निवासी ग्राम केन्द्री सतनामी पारा थाना अभनपुर।
- सूरज महेश्वर पिता रोहित कुमार महेश्वर उम्र 18 साल निवासी छोटा तालाब के पास सेजबहार थाना मुजगहन रायपुर।
- नरेन्द्र बंजारे उर्फ बबलू पिता नारायण बंजारे उम्र 19 साल निवासी सेजबहार बाजार चैक थाना मुजगहन रायपुर।
- अगम दास कोसले पिता स्व. कृपाराम कोसले उम्र 24 साल निवासी सेजबहार नीम चैक पास थाना मुजगहन रायपुर।
- विधि के साथ संघर्षरत 02 बालक।
एवं
- शशिकांत चतुवेर्दी उर्फ गोलू पिता मंगतू राम चतुवेर्दी उम्र 29 साल निवासी ग्राम केन्द्री आजाद चैक थाना अभनपुर रायपुर।
- बनवारी यादव पिता शिवचरण यादव उम्र 35 साल निवासी ग्राम सिंगारभाठा भाठापारा पोस्ट केन्द्री थाना अभनपुर रायपुर।
फरार आरोपी
- देवेन्द्र धृतलहरे निवासी माना बस्ती रायपुर।
- अजय उर्फ अज्जू।
- तिलक।