
रायपुर। आम आदमी पार्टी हसदेव अरण्य मामले को लेकर कल मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेंगे। पार्टी के पदाधिकारियों ने प्रेस वार्ता लेकर ऐलान कर दिया है।
पार्टी के प्रदेश प्रभारी संजीव झा ने कहा कि कोयले के लिए यहां बड़े जंगल को उजाड़ने का काम हो रहा है। कांग्रेसी तो इससे पहले इसका विरोध करते थे। खुद को छत्तीसगढ़िया बताने वाले नेताओं को छत्तीसगढ़ के जल, जंगल और पेड़ों की चिंता नहीं है। इसे काटा जा रहा है।
झा ने बताया कि अब इस मामले में आम आदमी पार्टी बड़ा विरोध प्रदर्शन करेगी। प्रशासन से मांग की जाएगी कि हसदेव में जंगल को उजाड़ने का काम बंद किया जाए। शनिवार को इसे लेकर आम आदमी पार्टी मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने जा रही है। प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनावों में आम आदमी के ये विरोध प्रदर्शन छत्तीसगढ़ में सियासी एंट्री का ट्रेलर भी माना जा रहा है। प्रदेशभर से आप कार्यकतार्ओं की रायपुर के मोतीबाग के पास जुटने की संभावना है।