ब्रेकिंग: टायर में हवा भरते समय कंप्रेशर फटा, युवक के शरीर के चिथड़े उछल कर 200 फीट उछलकर नीम के पेड़ में जा लटका
भिंड। पंक्चर की दुकान पर हवा भरने के दौरान (compressor exploded while filling air in the tire) धमाके से कंप्रेशर फट गया। (rags of the young man’s body jumped 200 feet and hung in the neem tree) धमका इतना जोरदार था कि हवा भर रहे युवक के शरीर के चिथड़े उड़ गए। युवक का शव हवा में करीब 200 फीट उछलकर घर से कुछ दूरी पर नीम के पेड़ में जा लटका। युवक का दाहिना पैर कटकर करीब 400 मीटर दूर गिरा।
हादसा गुरुवार दोपहर पौने तीन बजे रौन थाना क्षेत्र के गौरई गांव में हुआ। हादसे के समय युवक के पिता कुछ दूरी पर थे। इससे उनकी जान बच गई, लेकिन उनका एक हाथ फ्रेक्चर हुआ है। उन्हें जिला अस्पताल के सर्जीकल वार्ड में भर्ती करवाया गया है। रौन थाना पुलिस मौके पर पड़ताल कर रही है।
READ MORE-राहत वाली खबर: इस बार नहीं तपेगा नौतपा, 25 मई से 2 जून तक रहेगा नौतपा, जानें कहां से आ रही है ठंडक
तीन दिन पहले शुरू की थी पंच्चर दुकान
जानकारी के अनुसार रौन थाना क्षेत्र के गौरइ गांव निवासी 20 वर्षीय कुलदीप सिंह राजपूत ने तीन दिन पहले घर में ही पंक्चर बनाने की दुकान शुरू की थी। उसने वाहनों में हवा भरने के लिए 500 लीटर हवा स्टोर करने की क्षमता का कंप्रेशर भी लगाया था।
READ MORE-बड़ी खबर: GST काउंसिल की सिफारिश मानने के लिए बाध्य नहीं सरकारें : सुप्रीम कोर्ट
गुरुवार दोपहर में करीब पौने तीन बजे बिजली आने पर कुलदीप कंप्रेशर चलाकर हवा स्टोर कर रहे थे। कंप्रेशर से कुछ दूरी पर पिता इंदल सिंह राजपूत खड़े हुए थे। अचानक से तेज धमाके के साथ कंप्रेशर फट गया। इससे काम कर रहे कुलदीप के शरीर के चिथड़े उड़ गए।