जन चौपाल में ग्रामीणों की मांग पर दूसरे दिन ही लगा 25 केव्ही का नया ट्रांसफार्मर
हरदीप छाबड़ा, अंबागढ़ चौकी: इंद्रशाह मण्डावी संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन एवम विधायक मोहला-मानपुर ग्राम गोपलीनचुआ विकास खंड चौकी जन चौपाल कार्यक्रम में उपस्थित हुए। जन चौपाल में ग्रामीणों के द्वारा नया ट्रांसफार्मर की मांग किये जाने पर ग्रामीणों की मांग को देखते हुए कार्यपालन अभियंता बिजली विभाग डोंगरगांव को दूरभाष के माध्यम से संपर्क कर तत्काल दूसरे दिन ही समस्या का निराकरण करते हुए ग्राम जिर्राटोला एवम बिहरीखुर्द में 25 के व्ही का नया ट्रांसफार्मर लगाए जाने पर ग्राम पंचायत एवम क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवम ग्रामीणों ने मण्डावी को बहुत बहुत बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दिए।
मण्डावी के साथ कार्यक्रम में अनिल मानिकपुरी अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चौकी, वीरेंद्र मसीहा सदस्य जिला पंचायत राजनांदगांव, अरुण गोआर्य जनपद पंचायत सदस्य चौकी सरपंच ग्राम पंचायत गोपलीनचुआ एवम ग्रामीण जन उपस्थित थे।