रायपुर क्राइम: स्कूटी पर सहेली के साथ डिनर के लिए निकली युवती को बदमाशों ने मारी गोली, FITB कैफे के पास की घटना, मोबाइल छींनकर फरार
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के निजी FITB कैफे के बाहर डिनर करने आई युवती को आधी रात युवक गोली मारकर फरार हो गया। घटना के बाद से आसपास सनसनी फैल गई है। मौके पर पुलिस के आला अधिकारी मौजूद हैं। तेलीबांधा थाना क्षेत्र का मामला है।
जानकारी के अनुसार महावीर नगर निवासी रितिका इशरानी और उसकी सहेली डिनर के लिए अपने स्कूटी में जा रहे थे। vw कैनियन से FITB कैफे जाने वाले रास्ते में सूनसान स्थान पर 2 अज्ञात युवकों को देखकर दोनों लड़कियां रुक गईं।
दोनों इनके पास आकर मोबाइल मांगने लगे। रितिका की सहेली आगे जा कर छुप गई। रितिका द्वारा मोबाइल न देने पर युवक अपने पास रखे कट्टानुमा हथियार से फायर कर दिया। जिससे बाद उसका मोबाइल और ईयर फोन छीन कर भाग गए। रितिका को इलाज के लिए V केयर हॉस्पिटल भेजा गया है। फिलहाल युवती स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।