IPL 2022 : इन 3 टीमों का प्लेऑफ में पहुंचना लगभग तय, चौथे स्थान के लिए इन टीमों के बीच है लड़ाई, जानें पॉइंट्स टेबल का समीकरण
IPL 2022 : आईपीएल 2022 के 15वें सीजन में अब लीग मैच की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। हर एक मैच खुद की टीम के रिजल्ट के साथ ही, कई टीम के सांझे फैसले भी लेकर आ रहा है। आईपीएल से बाहर हो चुकी मुंबई इंडियंस ( MI) और कोलकाता नाइट राइडर्स ( KKR) के बीच पिछली रात के मैच के रिजल्ट में भी कुछ ऐसा ही हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने 165 रन बनाए। जिसके जवाब में मुंबई इंडियंस 52 रन पहले ही ऑल आउट हो गई। मैच के इस रिज़ल्ट के बाद प्वाइंट टेबल में क्या बदलाव हुए हैं। आइए जानते हैं…
मुंबई इंडियंस को हराने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के अब 12 मैच में पांच जीत के बाद 12 अंक है। जिसके बाद केकेआर की टीम 9वें स्थान से सीधे 7वें स्थान पर पहुंच गई है। हालांकि अभी भी केकेआर की टीम का रनरेट -0.057 है। वहीं मुंबई इंडियंस इस साल अपनी एक ही जगह पर स्थित है। मुंबई इंडियंस आईपीएल प्वाइंट टेबल में 11 मैच में दो जीत के बाद 4 अंक के साथ 10वें स्थान पर है।
ये है टॉप 4 की टीमें
कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस की टीम के बीच मैच से आईपीएल प्वाइंट टेबल की टॉप चार टीम ( IPL 2022 Point Table Top 4) में कोई बदलाव नहीं हुआ है। लखनऊ सुपर जायंट्स ( LSG) 11 मैच में 8 जीत के साथ 16 अंक और +0.703 रनरेट के साथ पहले स्थान पर हैं। वहीं आईपीएल की दूसरी नई टीम गुजरात टाइटंस ( GT) 11 मैच में 8 जीत के साथ 16 अंक और +0.120 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। राजस्थान रॉयल्स ( RR) 11 मैच में 7 जीत के 14 अंक और +0.326 अंक के साथ तीसरे और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ( RCB) 12 मैच में 7 जीत के 14 अंक के साथ और -0.115 रनरेट के साथ चौथे स्थान पर हैं। बता दें आज लखनऊ और गुजरात का मुकाबला होना है जिसमे आज ऑफिसियल एक टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लेंगी।
दिन भर महसूस करते है थके-थके तो रोज करें इन चीज़ों में किसी एक का सेवन
इन टीमों का प्लेऑफ खेलना तय
बात दें टूर्नामेंट में अब तक 8-8 जीत के साथ लखनऊ और गुजरात का खेलना तय माना जा सकता है क्योकि लीग स्टेज के समीकरण देखें तो जितने मैच बाकी हैं उनमें राजस्थान और RCB के अलावा कोई एक टीम 8 से ज्यादा मैच नहीं जीत पाएंगी। वही तीसरी टीम की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स का अब तक का नेट रेट भी सही है और वह तीसरे स्थान पर मौजूद है ऐसे प्लेऑफ के लिए वह तीसरी टीम हो सकती है। वहीं लड़ाई अब चौथे स्थान के लिए है। जिसमे बैंगलोर,हैदराबाद, दिल्ली के बीच लड़ाई है। वैसे देखा जाए तो बैंगलोर टॉप चार में पहुंचने की प्रबल दावेदार है। अगर वो अपने बचे अगले दोनों मुकाबले जीत लेती है , तो उसके 18 अंक हो जाएंगे और वो सीधे प्लेऑफ में टॉप चार में पहुंच सकती है।