Breaking News

फैसला ‘ऑन द स्पॉट’ : छात्रा से छेड़खानी मनचले को पड़ी महंगी, ACP ने पांच सेकेंड में जड़ दिए पांच थप्पड़, VIDEO वायरल

कानपूर : कानपुर के कर्नलगंज में युवती से युवक को एक छात्रा से छेड़छाड़ करना भारी पड़ गया। छात्रा की शिकायत पर पुलिस अधिकारी खुद मौके पर पहुंचे और ‘ऑन द स्पॉट’ फैसला सुना दिया। एसीपी ने युवक को पकड़ा और एक के बाद एक पांच सेकेंड में उसे पांच थप्पड़ जड़ दिए। पुलिस के थप्पड़ से मनचला युवक बाइक से गिर गया। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। 
 
 
कर्नलगंज एसीपी के मुताबिक, सिविल लाइंस के एक कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा से कई दिनों से सड़क पर चलते हुए युवक छेड़खानी कर रहा था। छात्रा के पिता ने थाने में इसको लेकर शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर गुरुवार को जाल बिछाया।

 
 
 छात्रा के कॉलेज से बाहर आते ही बाइक सवार एक युवक उसके पास पहुंच गया और उसका पीछा करते हुए छेड़खानी करने लगा। लड़के की यह हरकत एसीपी कर्नलगंज ने देख ली और तुंरत वहां पहुंच गए। एसीपी कर्नलगंज लड़के को पकड़ लिया और ऑन द स्पॉट फैसला सुनाते हुए छात्रा के सामने ही मनचले को पांच थप्पड़ जड़ दिए।
Join Whatsapp Group