Breaking News

गरबा को लेकर सियासत: महंत राम सुंदर दास का बड़ा बयान, BJP को नसीहत देते हुए कहा-धर्म में कभी भी राजनीति नहीं होनी चाहिए

रायपुर। राजधानी के शंकर नगर स्थित बीटीआई ग्राउंड में दशहरा और गरबा उत्सव को लेकर सियासत गरमा गई है। कांग्रेस नेता राकेश धोतरे के द्वारा कराए जा रहे गरबा उत्सव के विरोध में बीजेपी ने चक्काजाम कर पद्रर्शन भी किया।

 

बीजेपी द्वारा किए गए चक्का जाम और धरना प्रदर्शन पर गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत राम सुंदर दास ने जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि राजनीति में धर्म निश्चित रूप से होना चाहिए, लेकिन धर्म में कभी भी राजनीति नहीं होनी चाहिए, बीजेपी के लोग धरना प्रदर्शन कर धर्म में राजनीति करने का काम कर रहे हैं जो नहीं होना चाहिए।

बता दें कि बीजेपी नेताओं ने सोमवार को दशहरा के लिए अनुमति नहीं मिलने पर प्रदर्शन कर चक्काजाम किया था। जिसको लेकर गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत राम सुंदर दास ने बयान दिया है।

Join Whatsapp Group