Whatsapp ने बंद किए 20 लाख से ज्यादा अकाउंट, जानिए क्या है वजह
भारत में सबसे प्रचलित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप ने अगस्त महीने में लाखों यूजर्स के अकाउंट बंद कर दिए हैं। वॉट्सऐप ने यह कार्रवाई इंडिया के आईटी नियमों के खिलाफ जाने वालों के विरूद्ध की है। वॉट्सऐप की मासिक रिपोर्ट से यह जानकारी सार्वजनिक की गई है। यदि आप भी करते हैं ये काम तो सतर्क हो जाएं, वॉट्सऐप आपका भी एकाउंट बंद कर सकता है.
20 लाख 70 हजार अकाउंट किए बंद
वॉट्सऐप की दी गई जानकारी के मुताबिक व्यवसायिक हितों या अन्य कारणों से बिना परमीशन के ऑटोमैटेड या बल्क मैसेजेस भेजे जाने की वजह से 20 लाख 70 हजार अकाउंट बंद किए गए हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, अगस्त महीने के दौरान वॉट्सऐप को 420 कंप्लेंट की गई थीं। इसमें अकाउंट सपोर्ट की 105, बैन अपील की 222, प्रोडक्ट सपोर्ट की 42, सिक्योरिटी की 17 और दूसरे सपोर्ट की 34 कंप्लेंट शामिल थीं।
वॉट्सऐप ने अपनी कार्रवाई के सबंध में कहा है कि वह शिकायत चैनल के माध्यम से शिकायतें फीड करता है। वॉट्सऐप पर अनुचित व्यवहार को रोकने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल्स और रिसोर्सेस का इस्तेमाल किया जाता है।