अंडर 14 Cricket स्पर्धा : दुर्ग ने रायपुर को एकतरफा मुकाबले में हराया
बिलासपुर| जिले में खेले जा रहे राज्यस्तरीय अंडर 14 क्रिकेट (Cricket) स्पर्धा में पहला मैच रायपुर संभाग एवं दुर्ग संभाग के बीच खेला गया. जिसमें दुर्ग ने पहले खेलते हुए बल्लेबाज़ बाला के 52 रनों की बदौलत रायपुर के सामने 150 रनों का लक्ष्य रखा. जिसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी रायपुर की टीम 79 रन ही बना सकी और 70 रन से दुर्ग ने मैच में जीत दर्ज कर ली. रायपुर की तरफ़ से अमय मोरे ने 38 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली पर वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. मोरे ने बतौर विकेटकीपर 2 कैच भी लिया।