इच्छुक अभ्यर्थी अब भर सकते (PAT 2021) का आवेदन पत्र, पढ़ें पूरी खबर
प्री-एग्रीकल्चर परीक्षा 2021 (PAT 2021) में भाग लेने मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड, भोपाल ने इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। नोटिस के अनुसार, 12 अक्टूबर 2021 से 26 अक्टूबर तक PAT के लिए ऑनलाइन आवेदन भरे जा सकते हैं। 12 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक का समय आवेदन में संशोधन के लिए निर्धारित किया गया है।
प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने PAT 2021 परीक्षा का कार्यक्रम भी जारी कर दिया है जिसके अनुसार, परीक्षा का आयोजन 05 से 07 दिसंबर 2021, रविवार, सोमवार व मंगलवार को दो पालियों में किया जाएगा। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 से 12 बजे तक और दूसरे पाली की परीक्षा 02 से शाम 05 बजे तक किया जाएगा। अभ्यर्थियों को परीक्षा से एक घंटे पूर्व परीक्षा केंद्र में रिपोर्ट करना होगा।
MPPAT का आयोजन राज्य के भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन, सतना, सागर, रतलाम और मंदसौर में आयोजित की जाएगी।
इच्छुक अभ्यर्थी वेबसाइट www.peb.mponline.gov.in के माध्यम से आवेदन भर सकते हैं।
आवेदन शुल्क -सामान्य वर्ग के लिए 500 रुपए, अनारक्षित के लिए 250 रुपए। इसके अलावा कियोस्क के माध्यम से आनलाइन आवेदन भरने वाले अभ्यर्थियों हेतु एमपीआनलाइन का पोर्टल शुल्क रुपये 60/- देय होगा। इसके अतिरिक्त रजिस्टर्ड सिटीजन यूजर के माध्यम से लागिन कर फार्म भरने पर पोर्टल शुल्क 20/- रु. देय होगा।