Breaking News
Image Ad

बढती उम्र का असर रोक देने वाला botox injections, फायदे से ज्यादा हो सकते हैं नुकसान

Image Ad

वर्ल्ड । इंग्लैंड में बोटॉक्स स्टाइल इंजेक्शन (Botox injections) और लिप फिलर को 18 साल से कम उम्र के लोगों के लिए बैन कर दिया गया है। बोटॉक्स इंजेक्शन (botox injections) नसों से कुछ केमिकल सिग्नल को रोक देता है। ज्यादातर मसल्स सिग्नल्स को रोकने के लिए इसका इस्तेमाल होता है। इस इंजेक्शन (botox injections) का सबसे ज्यादा इस्तेमाल चेहरे की मांसपेशियों पर किया जाता है। माथे और आंखों के आसपास की झुर्रियों के लिए भी इसका इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इसके साइड इफेक्ट काफी ज्यादा होते हैं। ऐसे में इंग्लैंड में इसे बैन करने का फैसला किया गया है। इस फैसले को लेकर कई लोगों ने खुशी जाहिर की। इन्हीं में से एक महिला एना रसेल है।

Botox एक तरह की दवा होती है, जो मसल्स को कमजोर या पैरालाइज बना देती है। हालांकि इसका कम डोज काम का भी होता है। कम डोज के इस्तेमाल से स्किन की झुर्रियों को कम किया जा सकता है। इसके अलावा इसका इस्तेमाल दूसरे मेडिकल ट्रीटमेंट में भी किया जाता है।

एना रसेल ने अपना अनुभव शेयर करते हुए बताया कि 18वें जन्मदिन से पहले मैं सेलेब्रिटी जैसा दिखने के लिए लिप फिलर करवाने का फैसला किया। लेकिन इसके बाद कई सालों तक दर्द सहती रही। लिप फिलर एक कॉस्मेटिक प्रक्रिया है, जिसमें आपके होठ का ट्रीटमेंट किया जाता है।

एना रसेल ने कहा कि जब वह सिर्फ 17 साल की थीं, तब उन्होंने तीन साल तक लिप फिलर के साइट इफेक्ट को झेला है। उनके होठों के आस-पास कुछ गांठ हो गई थी।

एडिनबर्ग की रहने वाली एना रसेल ने कहा कि 18 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए लिप फिलर और बोटॉक्स ट्रीटमेंट पर रोक लगाने का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि उस उम्र में मैं खुद के लिए फैसले लेने के लिए बहुत छोटी थी।

Join Whatsapp Group