RAIPUR CRIME : रायपुर पुलिस को मिली सफलता, देशी कट्टा व जिंदा कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार
रायपुर। राजधानी रायपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने देशी कट्टा व ज़िंदा कारतूस के साथ एक युवक को गिरफ़्तार किया है।मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी को घेराबंदी कर धरदबोचा है. उसके बाद आरोपी के खिलाफ सरस्वती नगर थाना में आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत अपराध दर्ज किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए कट्टा व जिंदा कारतूस के साथ घूम रहा था। गिरफ्तार आरोपी का नाम कमलेश साहू पिता सेउक राम साहू बताया जा रहा है. आरोपी मुंगेली जिले के निरजाम का रहने वाला है.
टीम के सदस्यों द्वारा कमलेश साहू की तलाशी लेने पर उसके पास 1 नग देशी कट्टा एवं 3 नग जिंदा कारतूस रखा होना पाया गया। कट्टा व कारतूस रखने के संबंध में कमलेश साहू से वैध दस्तावेज की मांग की गई, परंतु उसके द्वारा किसी प्रकार का कोई भी वैध दस्तावेज या अन्य कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया। जिस पर आरोपी कमलेश साहू को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध रूप से रखें 1 नग देशी कट्टा एवं 3 नग जिंदा कारतूस जब्त किया गया है।