Breaking News

google meet यूज़ करने वालों को मिलेगा ये फायदा, लांच किया नया फीचर

कोरोना काल में सब कुछ ऑनलाइन हो जाने के बाद गूगल मीट काफी पोपुलर हो गया है। स्कूल की ऑनलाइन क्लास हो या ऑफिस की मीटिंग सब google meet के जरिये होता है। ऐसे में वीडियो कॉलिंग का इस्तेमाल काफी बढ़ गया है। google meet ने अपने नये features अपडेट करने की घोषणा की है. google meet ने एनिमेटेड वीडियो बैकग्राउंड के नए features आउट भी कर दिए है। यह सुविधा सिर्फ आईओएस और डेस्कटॉप के लिए उपलब्ध थी।अब इससे एंड्राइड फ़ोन वाले भी आसानी से आपने फ़ोन में इस्तेमाल कर सकते है।  कस्टमर्स की सुविधा के लिए कंपनी लगातार नए फीचर्स शामिल कर रही है।

प्राइवेसी का रखेंगे ध्यान      

गूगल मीट में यूजर्स वीडियो कॉल के दौरान बैकग्राउंड को वीडियो से बदल सकते हैं। कंपनी ने इसके लिए 6 वीडियो जारी किए है। जिसमें पार्टी, क्लासरूम जैसे थीम है। गूगल के अनुसार जल्द यूजर्स को ओर बैकग्राउंड मिलेंगे। नया फीचर स्मार्टफोन पर दो सप्ताह में आ जाएगा। कंपनी का कहना है कि कस्टम बैकग्राउंड यूजर्स को प्राइवेसी बनाए रखने में मदद करेगा।

Join Whatsapp Group