Breaking News

सड़क सीमा के बाहर खड़े दर्जनों ठेलों पर निगम (Corporation) ने की कार्रवाई

रायपुर| राजधानी में शनिवार को रोड पर अनियंत्रित ठेलों बैनर पोस्टर जो सड़क पर अवरोध होते हैं, उनपर निगम ने बड़ी कार्रवाई की है। नगर पालिक निगम (Corporation) के नगर निवेश मुख्यालय की टीम ने राजधानी रायपुर के जी.ई. रोड सहित विभिन्न बाजारों के प्रमुख मार्गो में अभियान चलाकर लगभग 125 फ्लेक्स – बैनर हटाने की कार्यवाही की।

इसी प्रकार नगर निगम (Corporation) नगर निवेश मुख्यालय उड़नदस्ता की टीम ने नगर निगम जोन क्रमांक 4 के नगर निवेश विभाग की टीम के साथ मिलकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया। जोन क्रमांक 4 के क्षेत्र में अभियान चलाते हुए लगभग 15 ठेले हटाये , 2 ठेले की जप्ती की, 10 ठेलों को सड़क सीमा क्षेत्र से कड़ाई के साथ यातायात व्यवस्था सुधारने हेतु खदेड़ने की कड़ी चेतावनी देने के साथ 1 अवैध ठेले को तोड़ने की कड़ी कार्यवाही की।

Join Whatsapp Group