संजय दत्त के बाद Urvashi Rautela को मिला UAE का गोल्डन वीजा
मुंबई। एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) इन दिनों बहुत ही फेमस अभिनेत्री के लिस्ट पर गिनी जाती है. इनकी ग्लैमर और खूबसूरती के लोग दीवाने हैं. उर्वशी ने बॉलीवुड में धमाल मचाया है। ये एक सुपरहिट डांसर भी हैं. बता दे, अब इन्हें संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई का गोल्डन वीजा मिल गया है। सोशल मीडिया के जरिए (Urvashi Rautela) ने इस बात की जानकारी दी।
(Urvashi Rautela) ने इस गुड न्यूज को शेयर करते हुए अपने सोशल मीडिया पर लिखा ”मैं पहली भारतीय महिला हूं जिसे 10 साल के लिए ये गोल्डन वीसा महज 12 घंटे में मिला है। मेरे और मेरे परिवार के लिए स्वर्ण निवास के साथ इस अद्भुत पहचान के लिए मैं बहुत आभारी महसूस कर रही हूं।गोल्डन वीजा का मतलब यह है कि अब उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) यूएई में अगले 10 साल तक रह सकती हैं।आपको बता दें, पहले ये वीजा बिजनस मैन और इन्वेस्टर्स के साथ ही डॉक्टर्स और ऐसे ही दूसरे प्रोफेशन के लोगों दिया जाता था, जहां अब इसकी मांग को देखते हुए कलाकारों को भी ये वीसा देना अब शुरू किया गया है।