RAIPUR CRIME: शर्मनाक हरकत, सौतेले पिता ने बेटी के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
रायपुर। अपने ही बेटी के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि सौतेले पिता ने बेटी को घर पर अकेला पाकर बार-बार उसके साथ अनाचार किया और फिर मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। ये पूरा मामला खम्हारडीह थाना इलाके के पार्वती नगर का है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महिला के पति की मृत्य होने के बाद उसने 5 साल पूर्व एक अन्य व्यक्ति को अपना पति बनाया और उसके घर पर अपनी बेटी के साथ रहने लगी। घटना बुधवार की है. जब 19 वर्षीय युवती घर पर अकेली थी और माँ काम पर गई हुई थी. बेटी को अकेला पाकर सौतेले पिता ने उसके साथ बलात्कार किया। इसके बाद युवती को किसी से भी यह घटना के बारे में ज़िक्र नहीं करने से जान से मारने की धमकी भी दी।
इसके बाद शुक्रवार को युवती ने यह घटना अपने दोस्त को फोन पर बताई जिसे सौतेले पिता ने सुन लिया और पीड़ित युवती की माँ को बेल्ट-मुक्के से मारपीट करते हुए दोनों को जान से मारने की धमकी दी। घटना के बाद आरोपी के परिजनों ने ही पीड़िता को थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज करवाने कहा जिस पर पीड़िता ने खम्हारडीह थाना पहुँच अपनी आपबीती बताई। पुलिस ने आरोपी को तत्काल गिरफ़्तार कर लिया है.