हरीश रावत को हटा सकता है शीर्ष नेतृत्व
नईदिल्ली। पंजाब कांग्रेस में सियासी उठापटक का खेल बदस्तूर जारी है। पहले मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस्तीफा दिया। जिसके बाद चरणजीत सिंह चन्नी को राज्य की बागडोर सौंपी गई। चन्नी ने कार्यभार संभाला ही था कि एक अप्रत्याशित फैसले के तहत प्रदेश कांग्रेस पंजाब के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने इस्तीफा देकर सभी को चौका दिया।
अब मीडिया के गलियारों से यह खबर आ रही है कि पंजाब के प्रभारी हरीश रावत को कांग्रेस पार्टी हटा सकती है। बता दें कि हरीश रावत उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रह चुके हैं और लंबे समय से पंजाब में कांग्रेस के प्रभारी रहे हैं। हरीश रावत की जगह हरीश चौधरी का नाम सबसे आगे चल रहा है। बता दें कि पंजाब में चल रहे सियासी घमासान को लेकर हरीश रावत की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे थे। सबसे ज्यादा विवाद तब सामने आया उन्होंने नवजोत सिंह सिद्धू को उन्होंने आने वाले चुनाव में कांग्रेस के लिए मुख्यमंत्री पद का चेहरा बता दिया। हालांकि उन्होंने बाद में इस पर सफाई भी दी थी।