वर्ल्ड | आप जिस विमान (plane) में सवार हों, लैंडिंग के वक्त उससे आग लग जाए तो सोचिए आप की क्या हालत होगी। ईस्ट मिडलैंड्स एयरपोर्ट पर एक विमान के साथ कुछ ऐसा ही हुआ। यहां अच्छी बात ये रही कि विमान (plane) यात्रियों का नहीं बल्कि कार्गो था। यानी इसमें यात्री मौजूद नहीं थे बल्कि सामान रखा गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विमान (plane) ने जैसे ही एयरपोर्ट पर लैंडिंग की, उसके पहियों और इंजन से आग की लपटें निकलने लगीं। एयरपोर्ट पर मौजूद लोग ये देखकर दंग रह गए। आनन-फानन में फायरब्रिगेड की टीम पहुंची। समय रहते ही आग पर काबू पा लिया गया। बताया जा रहा है कि इसमें किसी तरह की जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है।
विमान (plane) जर्मनी के लीपजिग से उड़ा था। यूके के एयरपोर्ट पर लैंड करना था। लेकिन लैंडिंग ठीक से नहीं हो सकी। विमान (plane) में आग लगने के वीडियो और फोटो भी सामने आया है, जिसके मुताबिक, प्लेन के राइट साइड में आग की लपटे दिख रही हैं। एक चश्मदीद ने बताया कि प्लेन के इंजन में कुछ चला गया था जिसकी वजह से आग लगी। वहीं सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स का कहना है कि प्लेन के इंजन में किसी पक्षी के चले जाने के वजह से ऐसा हादसा हुआ होगा।