BREAKING : NSUI के प्रदेश अध्यक्ष बदले गए, इन्हें मिली जिम्मेदारी, मध्यप्रदेश में भी नए युवा नेता को सौंपी गई कमान
मध्यप्रदेश में भी नए युवा नेता को सौंपी गई कमान
रायपुर । कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव के सी वेणुगोपाल ने अब से कुछ देर पहले आदेश जारी कर मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के NSUI अध्यक्षों को बदल दिया है। छत्तीसगढ़ में NSUI के प्रदेश अध्यक्ष के रुप में नीरज पांडेय जबकि मध्यप्रदेश में यह जवाबदेही मंजुल त्रिपाठी को दी गई है। कांग्रेस पार्टी के छात्र संगठन नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) छत्तीसगढ़ को नया अध्यक्ष मिल गया है.
नीरज पांडेय को NSUI छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर कमान सौंपी गई है. इसके लिए NSUI राष्ट्रीय अध्यक्ष केसी वेनुगोपाल ने लेटर जारी किया है. संगठन में काम को देखते हुए मनेंद्रगढ़-कोरिया निवासी नीरज पांडेय को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. राष्ट्रीय अध्यक्ष केसी वेनुगोपाल ने छत्तीसगढ़ के साथ-साथ मध्यप्रदेश के लिए भी नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है. मध्यप्रदेश NSUI की कमान मंजुल त्रिपाठी को सौंपी गई है. इससे पहले छत्तीसगढ़ NSUI की कमान आकाश शर्मा और मध्यप्रदेश NSUI की कमान विपिन वानखेड़े के पास रही है.