राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर गुलज़ार हुआ वृद्धाश्रम, भजन कीर्तन से हुई दिन की शुरुआत, बुजुर्गों का किया सम्मान
रायपुर। आज राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर शुक्रवार को कोटा स्थित वृद्धाश्रम में केशर वाणी मंडल द्वारा बुजुर्गो के मनोरंजन और उनकी खुशी के लिए बड़े ही धूमधाम से भगवान की पूजा करते हुए गीत कीर्तन का आयोजन रखा गया.साथ ही सभी बुजुर्गो के लिए खाने की भी व्यवस्था की गई । आश्रम के सभी बुजुर्ग बड़े ही उत्साह के साथ इस समारोह में शामिल हुए। बहुत से बुजुर्गो ने इस समारोह में अपनी प्रस्तुति देते हुए गीत कीर्तन में गीत भी गाए जो काफी सराहनीय योग्य हैं।
बुजुर्गो का आश्रम स्थल बना वृद्धाश्रम
बढ़ते कदम के संस्थापक लीला जैन ने बताया कि यहां हर वर्ष कई बुजुर्ग इस आश्रम में रहने आते है। अभी तक लगभग 20 से 27 के बीच इस आश्रम में बुजुर्ग हैं ।अभी इस आश्रम में बुजुर्गो की उम्र 60 से 95 के बीच है। जिसमें सभी बुजुर्ग इस आश्रम में खुशी के साथ अपना जीवनयापन कर रहे हैं ।