Breaking News

जिले को Tobacco Free बनाने के लिए हुई बैठक, लिए गए ये फैसले

बिलासपुर | आज राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत गठित जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक सह कार्यशाला का आयोजन किया गया | यह आयोजन स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रमोद महाजन के मार्गदर्शन मे जिले के प्रार्थना सभा कक्ष में संयुक्त कलेक्टर अंशिका ऋषि पांडे की अध्यक्षता में आयोजित किया गया |

इस बैठक में निर्देशानुसार जिले को धूम्रपान मुक्त घोषित किए जाने हेतु कार्ययोजना पर चर्चा की गई| साथ ही आने वाले महीनो में के समस्त शैक्षणिक संस्थानों को तंबाकू मुक्त शैक्षणिक संस्थान बनाए जाने के लिए शिक्षा विभाग,नगरी निगम एवं पुलिस विभाग विशेष रुप से कार्यवाही करने के लिए निर्देश दिए गए है|

बता दे की जिले को धूम्रपान मुक्त घोषित किए जाने हेतु सर्वप्रथम बिल्हा ब्लाक में कार्य प्रारंभ किया जायेगा |बैठक में समस्त उपस्थित विभागों को अपने अपने स्तर पर चालानी कार्यवाही एवं अपने कार्यालयों को धूम्रपान मुक्त घोषित करने हेतु निर्देश दिए गए|

द यूनियन से राज्य कार्यक्रम प्रबंधक डॉ दीक्षा पुरी द्वारा राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम एवं तंबाकू के बढ़ते प्रभाव के बारे में चर्चा की गई, साथ ही धूम्रपान मुक्त क्षेत्र घोषित किए जाने हेतु मापदंडों की जानकारी प्रदान की गई |

कार्यक्रम में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी डॉ बी के वैष्णव, जिला सलाहकार डॉ अनुपम एवं द यूनियन के संभागीय सलाहकार तथा राजस्व विभाग, रेलवे,खाद्य एवं औषधि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, श्रम विभाग, पुलिस विभाग, नगरी निकाय, कर विभाग के प्रतिनिधि, न्यू होराइजन डेंटल कॉलेज के प्राचार्य तथा समस्त विकासखंड के खंड चिकित्सा अधिकारी एवं विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक उपस्थित थे|

Join Whatsapp Group