नगरीय प्रशासन विभाग में बड़े पैमाने पर तबादला, 150 से अधिक अधिकारी-कर्मचारियों का ट्रांसफर, देखें लिस्ट
रायपुर। राज्य सरकार के नगरीय प्रशासन विभाग में बड़े पैमाने पर तबादला हुआ है। 150 से ज्यादा अफसरों का एक साथ ट्रांसफर किया गया है। इस संबंध में नगरीय प्रशासन विभाग ने देर रात आदेश जारी किया है। जारी आदेश के अनुसार सीएमओ, इंजीनियरों और बाबूओं का बड़े पैमाने पर तबादला किया गया।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में नगरीय निकायाें में पहली बार थाेक में तबादले किए गए हैं। रायपुर स्मार्ट सिटी के एसके सुंदरानी का भी तबादला किया गया है। तीन बड़े अधिकारियाें के साथ अभियंता और छाेटे कर्मचारियाें का भी तबादला किया है। जारी आदेश में लगभग 150 सरकारी कर्मचारियों का तबादला हुआ है. जिसमें नगरीय प्रशासन विभाग के सीएमओ, इंजीनियर और बाबूओं का भी नाम शामिल है।
देखें लिस्ट