जशपुर . जिले के कुनकुरी में गडाकटा स्थित कबाड़ी के एक गोदाम में सुबह सुबह भीषण आग लग गई। यह आग सुबह-सुबह अचानक करीबन 3-4 बजे लगी। इस घटना के बाद से उस गोदाम का सबकुछ जलने लगा। जैसे ही इस बात की खबर वहां के लोगों को मिली, लोग दौड़कर भीड़ इक्कट्ठा कर लिए। बता दें, तब तक आग बढ़ चुका था। सारे जमा लोग उस आग को बुझाने की कोशिश में जुट गए।
कुनकुरी पुलिस को भी इसकी सूचना दी गयी।कुनकुरी पूलिस मौके पर पहुँच गयी और गोदाम के भीतर रखे करीब 8 गैस सिलेंडर को गोदाम से किसी तरह बाहर निकाला और और फायर विग्रेड को कॉल किया गया । बताया जा रहा है कि थोड़ी देर पहले फायर विग्रेड घटना स्थल पहुँच गयी है और आग पर काबू पाया जा रहा है।
मौके पर पहुँचे कुनकुरी थाने के सब इंस्पेक्टर साहनी ने बताया कि गोदाम में कागज का पुट्ठा रखा था और आग उसी में लगी है।आग कैसे लगी इसका पता लगाया जा रहा है।फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है।