व्यावसायिक वाहनों में DJ की मनाही, रैली निकाल कर सौंपा ज्ञापन
रायपुर। रायपुर में ध्वनि प्रदूषण को लेकर शहर में रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन कर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
छत्तीसगढ़ नागरिक संघर्ष समिति के बैनर तले आयोजित रैली में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
समिति के डॉ.राकेश गुप्ता, विश्वजीत मित्रा ने बताया कि निजी व्यावसायिक वाहनों पर साउंड बॉक्स लगाकर बजाना मोटर व्हीकल नियमों का उल्लघन है। माननीय उच्च न्यायालय ने प्रदेश के समस्त कलेक्टरों और एसपी को निर्देश दिया है कि यह सुनिश्चित करें कि कोई भी व्यावसायिक वाहनों में साउंड बाक्स न बजे। अगर कोई व्यावसायिक वाहन पर साउंड बाक्स मिलता है तो साउंड बाक्स को हटाकर वाहन मालिक को नोटिस दिया जाए। यदि दूसरी बार पकड़े गए तो उसका वाहन का परमिट निरस्त किया जाए। लेकिन उक्त आदेश का शहर में सही ढंग से पालन नहीं किया जा रहा है। समिति ने जिला प्रशासन को ऐसे वाहन मालिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को लेकर निकाली। रैली अंबेडकर चौक से निकलकर कलेक्ट्रेट परिसर पहुंची। जहां कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर सदस्यों ने कार्रवाई करने की मांग की है।
जिला प्रशासन के निर्देश का हुआ उल्लंघन
राजधानी में धार्मिक आयोजन जैसे गणेश विर्सजन के दौरान जिला प्रशासन के सख्त निर्देश के बाद भी शहर के अधिकांश डीजे व्यवसायिक वाहनों पर विर्सजन, शादी, पार्टी सहित अन्य आयोजनों में उपयोग करते हैं। वहीं गणेश विसर्जन के दौरान के चार दिन तक धुमाल पार्टी के साथ रात्रि में 1.30 बजे तक मूर्ति विसर्जन किया गया।