निगम Corporation पार्षदों व जनप्रनिधियों ने वृद्धजनों को श्रीफल, शॉल देकर लिया आशीर्वाद
रायपुर | आजादी काअमृत महोत्सव आयोजन के तहत नगर पालिक निगम (Corporation) रायपुर के 10 जोनों की टीमों ने वृद्धजनों का सम्मान किया। जोन कमीश्नर की उपस्थिति में पार्षद और जनप्रतिनिधियों ने वृद्धों को श्रीफल शॉल प्रदान कर उन्हें सम्मानित कर उनका आशीर्वाद लिया ।
नगर निगम (Corporation) जोन 1 की जोन कमिश्नर कृष्णा देवी खटीक ने जोन कार्यालय में राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के वृद्ध हितग्राही गौरी बाई पाल, मोहित सिंग ठाकुर एवं पहलाद ठाकुर का सम्मान किया एवं उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। जोन 2 ने नगर निगम (Corporation) अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के अध्यक्ष एवं दानवीर भामाषाह वार्ड के पार्षद सुन्दरलाल जोगी ने वृद्धजनों का श्रीफल शॉल प्रदत्त कर सम्मान किया।
जोन 7 के अध्यक्ष मनीराम साहू, पार्षद अमर बंसल, प्रकाश जगत ने जोन कमिश्नर महेन्द्र पाठक, कार्यपालन अभियंता रधुमणी प्रधान की उपस्थिति में वृद्धजनों का टीका करके श्रीफल, शॉल प्रदत्त कर सम्मान किया एवं उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया।