Comedy करना पड़ा कॉमेडियन को महंगा, खाया थप्पड़!
मुंबई। सोनी चैनल में प्रसारित ‘द कपिल शर्मा शो’ एक प्रसिद्ध शो है. हर घर में यह शो खूब मजे से देखा जाता है। यह शो लोगों का बहुत मनोरंजन करता है। कॉमेडियन कपिल शर्मा ने लोगों के दिल में एक खास जगह बना ली हैं और उनकी यही यूनिक फन की वजह वो लोगों के दिलों पर राज करते हैं. कपिल शर्मा अक्सर ही अपने शो में अलग- अलग सेलिब्रिटीज को बुलाते रहते हैं और हसीं मजाक करते रहते हैं. पर एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा के साथ उन्हें मजाक करना मेहेंगा पड़ गया। सोनाक्षी ने कपिल के मजाक पर उन्हें थप्पड़ मार दिया. अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर करते हुए यह बात कपिल शर्मा ने बताया.
कपिल के गाल पर सोनाक्षी ने मारा थप्पड़!
कपिल शर्मा द्वारा शेयर किये गये इस वीडियो में देख सकते हैं कि सोनाक्षी अपनी अपकमिंग गाने ‘ मिल माहिया’ पर डांस कर रही होती हैं और तभी कपिल आते हैं और कहते हैं- मिलने आते हैं तो आपके पिता जी कहते हैं खामोश! इसके बाद सोनाक्षी कपिल को गुस्से से घुरते हुए उन्हें पंच मार देती हैं।
कपिल के पोस्ट पर सोनाक्षी ने किया रिएक्ट
वीडियो को शेयर करते हुए कपिल ने लिखा, ‘मेरा पहला रील’। कपिल के पोस्ट पर सोनाक्षी ने हंसते हुए रिएक्शन दी हैं और लिखा है- हाहाहा आपकी पहली रील कपिल का हिस्सा बनकर खुश हूं । कपिल और सोनाक्षी का ये वीडियो बस फनी मोमेंट सीन है । इसे इन दोनों ने अपने दर्शकों को हंसाने के लिए बस एक सीन क्रिएट किया है।
अपकमिंग कपिल शर्मा शो में दिखेंगी सोनाक्षी
गौरतलब है कि सोनाक्षी सिन्हा का अपकमिंग गाना ‘ मिल माहिया’ जल्द ही रिलीज होने वाला है। इस गाने को सिंगर राशि सूद (Raashi Sood) ने गाया है। सोनाक्षी इस गाने के प्रमोट करने के लिए कपिल शर्मा शो में शामिल हुईं। यह वीडियो एक प्रीकैप वीडियो है। कपिल ने सोनाक्षी के साथ इस वीडियो को शेयर करते हुए अपने नये मेहमान के बारें बताया है। सोनाक्षी-कपिल का यह फनी वीडियो वायरल हो चुका है। लोग इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं।