10वीं, 12 वीं पास अभ्यर्थी के लिए बड़ा अवसर, 81000 तक का Salary
नई दिल्ली. Sarkari Naukri : सरकारी नौकरी के अवसर का इंतज़ार सबको रहता है। तो ऐसे ही लोगों क लिए एक खुशखबरी है। पोस्टल असिस्टेंट/शॉर्टिंग असिस्टेंट, पोस्टमैन और एमटीएस के पदों पर उत्तर प्रदेश पोस्टल सर्किल, लखनऊ ने भर्ती निकाली है. पांच नवंबर 2021 इसकी अन्तिंम तिथि तय की गई और आपको इसके लिए आवेदन ऑफलाइन करना पड़ेगा. नोटिस के अनुसार सभी पदों क लिए कुल 46 वैकेंसी है. बता दें, की यह भर्ती स्पोर्ट्स कोटे के तहत हो रही है. अगर आप पोस्टल असिस्टेंट और पोस्टमैन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते है तो 12वीं पास होना जरूरी है. वहीँ एमटीएस पद के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं पास मांगी गई है.इसकी अंतिम तिथि 15 नवंबर है.
यूपी पोस्टल सर्किल में वैकेंसी का विवरण
पोस्टल असिस्टेंट- 19 पद
पोस्टमैन- 12 पद
एमटीएस- 15 पद
आवश्यक शैक्षिक योग्यता-
पोस्टल असिस्टेंट- अभ्यर्थी को कम से कम 12वीं पास होना चाहिए. साथ ही उसके पास बेसिक कंप्यूटर ट्रेनिंग सर्टिफिकेट भी होना चाहिए.
पोस्टमैन- पोस्टमैन पद के लिए 12वीं पास होना जरूरी है. साथ ही स्थानीय भाषा आनी चाहिए. अभ्यर्थी का 10वीं स्थानीय भाषा एक विषय के रूप में पढ़ा होना चाहिए.
एमटीएस- एमटीएस पद के लिए 10वीं पास होना चाहिए. साथ ही स्थानीय भाषा की जानकारी होनी चाहिए. अभ्यर्थी का 10वीं स्थानीय भाषा एक विषय के रूप में पढ़ा होना चाहिए.
यूपी पोस्टल सर्किल में पदों पर सैलरी
पोस्टल असिस्टेंट- लेवल-04 पे मैट्रिक्स में 25500 से 81000 रुपये प्रति माह
पोस्टमैन- लेवल-03 पे मैट्रिक्स में 21700 से 69100 रुपये प्रति माह
एमटीएस- लेवल-01 पे मैट्रिक्स में 18000 से 56900 रुपये प्रति माह
कैसे करना है आवेदन
यूपी पोस्टल सर्किल में निकली भर्तियों के लिए आवेदन पत्र भरकर असिस्टेंट डायरेक्टर (रिक्रूटमेंट)O/o चीफ पोस्टमास्टर जनरल यूपी सर्किल, लखनऊ-226001 पते पर भेजना है.