Accident: दर्दनाक हादसा, बस और कंटेनर हाईवे पर टकराई, 7 लोगों की मौत, 15 घायल, हादसे के बाद ड्राइवर फरार
7 लोगों की दर्दनाक मौत
भिंड: बस और कंटेनर की भिड़ंत से 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है.वहीं 15 लोग घायल हो गए है. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.बताया जा रहा है कि बस ग्वालियर से उत्तर प्रदेश के बरेली जा रही थी. इसी बीच बस हाईवे पर कंटेनर से टकरा गई। इस हादसे में बस में सवार 7 लोगों की मौत हो गई और 15 से ज्यादा गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में एक महिला शामिल है। हादसा भिंड जिले के गोदह थाना इलाके में हुआ है।
फिलहाल चार मृतकों की पहचान हो गई है। इनमें रजत राठौर पुत्र शिव सिंह राठौर (22) निवासी किलागेट ग्वालियर, गानी पत्नी भगवानदास आदिवासी (20) निवासी सायगढ़ गांव जिला सागर, हरेंद्र पुत्र रघुवीर तोमर निवासी इटावा और हरिओम पुत्र देश राज कडेरीया निवासी हरदोई यूपी शामिल हैं।
वहीं 3 मृतकों की अभी पहचान नहीं हो पाई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए गोहद भेज दिया है। गोहद चौराहा थाना प्रभारी ओम प्रकाश मिश्रा ने बताया कि हादसा शुक्रवार सुबह करीब 7.30 बजे हुआ। बस और कंटेनर की टक्कर के बाद कंटेनर पलट गया और ड्राइवर घायल हो गया, वहीं बस का ड्राइवर हादसे के बाद फरार हो गया।
READ MORE: ताज़ा खबर: गैस सिलेंडर रखे गोदाम में भीषण आग, मौके पर पहुंचा Fire Brigade