जिला अस्पताल में 10 लोगों ने रक्तदान कर की पीड़ितों मानवता की सेवा
स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर रक्तदान के लिए जागरूकता की हुई अपील
रायपुर । भारत में स्वैच्छिक रक्तदान दिवस हर साल 1 अक्टूबर को मनाया जाता है जिसमें इच्छुक लोग अपना ब्लड डोनेट करके जरूरतमंदों की जान की रक्षा करते हैं। शुक्रवार को राजधानी रायपुर में भी दिवस विशेष के मौके पर जिला अस्पताल पंडरी रायपुर में रक्तदान शिविर आयोजित हुआ। कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए उक्त शिविर में 10 लोगों ने रक्तदान कर पीड़ित मानवता की सेवा में अपना योगदान दिया।
रक्तदान करने वाले लोगों में कई मीडियाकर्मी भी शामिल थे। इस मौके पर जिला अस्पताल के डॉक्टर एवं अन्य स्टाफ काफी सक्रिय रहे। शुक्रवार को कई जगहों पर ब्लड डोनेट का कैंप लगा । जहां पर ब्लड डोनेट किया गया।
रक्तदान करने वाले लोगों में कई मीडियाकर्मी भी शामिल थे। इस मौके पर जिला अस्पताल के डॉक्टर एवं अन्य स्टाफ काफी सक्रिय रहे। शुक्रवार को कई जगहों पर ब्लड डोनेट का कैंप लगा । जहां पर ब्लड डोनेट किया गया।
डाक्टरों का है कहना —
रक्त दान दिवस के विषय में डाक्टरों का कहना है कि कोरोना महामारी के चलते अभी लोग ब्लड डोनेट नहीं कर पा रहे हैं, जिसके कारण रक्त पर्याप्त मात्रा में इकठ्ठा नहीं हो पा रहI है जिसके चलते जरूरतमंद मरीजों को ब्लड मिल पाना मुश्किल हो रहा है । ब्लड डोनेशन कैप के जरिए लोगों से रक्तदान करने और दूसरों को रक्तदान केलिए जागरूक करने की अपील भी की जा रही है।