मैं नियमित चेकअप के लिए अस्पताल गया था, दिल का दौरा नहीं पड़ा है – Inzamam
कराची, पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट कप्तान इंजमाम (Inzamam) उल हक ने उन्हें दिल से जुड़े मामलों का पता पेट खराब होने की वजह से कराये गए चेक अप के दौरान चला ।साथ ही उन्होंने दिल का दौरा पढ़ने वाली बात को गलत ठहराया है और उससे जुड़ी ख़बरों को ख़ारिज की है। यूट्यूब चैनल के माध्यम से उन्होंने बताया की उन्हें दिल का दौरा नहीं पड़ा है और वो लोगों से मिल रहे संदेशो से अभिभूत है। सोमवार की रात इंजमाम को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आपको बता दें, इंजमाम (Inzamam) पाकिस्तान के लिये 120 टेस्ट और 378 वनडे खेल चुके। बेचैनी और सांस लेने में उन्हें तकलीफ थी ।
इंजमाम (Inzamam) ने कहा ,‘‘ मैने ऐसी खबरें पढी जिनमें लिखा था कि मुझे दिल का दौरा पड़ा है । ऐसा नहीं है । मैं नियमित चेक अप के लिये अस्पताल गया था और डॉक्टर ने कहा कि एंजियोग्राफी करनी होगी ।
एंजियोग्राफी के दौरान उन्होंने पाया कि मेरी एक धमनी में ‘ब्लॉकेज’है तो उन्होंने स्टेंट्स डाले ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ यह आसान और सफल था । मैं 12 घंटे के भीतर घर लौट आया और अब बेहतर महसूस कर रहा हूं ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ मैं अस्पताल इसलिये गया था क्योंकि पेट में गड़बड़ थी । यह दिल के करीब भी नहीं था , बस पेट में था । अगर मैं समय पर नहीं जाता तो दिल पर असर पड़ सकता था । मेरी सेहत के लिये दुआ करने वाले सभी लोगों का मैं शुक्रगुजार हूं ।’’