Talent and Culture का अनूठा संगम ‘सुहिणी सोच का बहुरानी’ सम्मेलन
सम्मेलन 2 अक्टूबर को, छह कमेटियां निभाएंगी जिम्मेदारी
रायपुर: सिंधी समाज द्वारा ‘सुहिणी सोच का बहुरानी’ सम्मेलन 2 अक्टूबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में किया जाएगा।यह सम्मेलन पहली बार प्रदेश स्तर पर सिंधी समाज द्वारा किया जा रहा है। इस सम्मेलन को शहर के 12 संस्थाएं सहयोग दे रही हैं. इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य अपनी बहू बेटियों को संस्कृति, सभ्यता, रीति रिवाज, और अपने रिश्तों में सामंजस्य स्थापित करना है ।
इस सम्मेलन में रायपुर के अलावा राजीम, तिल्दा , भाटापारा , चकरभाट,बिलासपुर भिलाई ,दुर्ग ,राजनांदगांव आदि जिलों से महिलाएं इस सम्मेलन में शामिल होंगी।
कमेटी गठित
इस सम्मेलन के लिए छह कमेटियों का गठन किया गया है. जिसके 6 चेयर पर्सन नियुक्ति किए गए हैं. जिनमे काजल लालवानी कमेटी चेयर पर्सन , कृतिका बजाज प्रमोशन कमेटी चेयर पर्सन , नेहा अस्पालिया फाइनेंस कमेटी चेयर पर्सन, पल्लवी चिमनानी फूड कॉमेडी चेयर पर्सन, विद्या गंगवानी प्रोग्राम कमिटी, मुस्कान लालवानी हॉल डेकोरेशन कमेटी चेयर पर्सन आदि इस कार्यक्रम की नियुक्ति करेंगे ।