डाइवोर्स के बाद Kiran हुई ट्रोल, लोगों ने ऐसे करें कमेंट
नई दिल्ली। बता दें, इन दिनों सभी को हैरान कर देने वाला खबर है बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अमीर खान और किरण राव के डाइवोर्स का अनाउंसमेंट। जी हां, अमीर खान और किरण राव को तलाक के बाद कई बार स्पॉट किया गया। बेटे आजाद के साथ अक्सर उन्हें स्पॉट किया जाता है।
आमिर खान और किरण राव की इन तस्वीरों में किरण के लुक्स को लेकर लोगों ने उन्हें ट्रोल कर दिया। किरण ने लूज शर्ट और ट्राउजर पहना है। वहीं उनके बाल पूरे सफेद नजर आ रहे हैं। ऐसे में लोग नेउनके हाल पर कमेंट कर रहे हैं। एक शख्स ने कहा कि ये क्या हाल हो गया है।
वहीं एक ने लिखा कि तलाक के बाद बूढ़ी हो गई हैं। वहीं कई लोगों ने दोनों के रिश्ते पर भी सवाल किए। एक यूजर ने लिखा कि इतना प्यार था तो तलाक क्यू लिया। वहीं एक ने पूछा तलाक के बाद भी ये साथ क्यों हैं। कई तो किरण को इस हाल में देखकर पहचान ही नहीं पाए।
दोनों साथ में अपने बेटे की को-पेरेंटिंग कर रहे हैं। अब बीते दिन दोनों को बेटे के साथ स्पॉट किया गया। अमिर और किरण लंच करने के लिए एक रेस्टोरेंट पहुंचे थे।
पापाराजी के सामने दोनों ने पोज भी दिया, जैसे ही ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर आईं लोग सवाल खड़े करने लगे।