Breaking News

Punjab की राजनीति में नया भूचाल, नवजोत सिंह सिद्धू ने दिया इस्तीफा,बताई ये बड़ी वजह

इंडिया | पंजाब (Punjab) की राजनीति में पिछले कई महीनों से उठा तूफान थमने का नाम नहीं ले रहा है. यह राजनीतिक तूफान रह-रहकर भूचाल ला रहा है. इस बीच पंजाब (Punjab) कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. हालांकि उन्होंने कांग्रेस में बने रहने की बात कही है. सिद्धू ने अपना इस्तीफा कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेजा है.

न्होंने लिखा है कि किसी भी व्यक्ति के व्यक्तित्व में गिरावट समझौते से शुरू होती हैI  मैं पंजाब के भविष्य को लेकर कोई समझौता नहीं कर सकता हूं. इसीलिए मैं पंजाब प्रदेश अध्यक्ष के पद से तुरंत इस्तीफा देता हूं. नवजोत सिंह सिद्धू ने सोनिया गांधी को भेजी अपनी चिट्ठी में उक्त बातें लिखी हैं।

कैबिनेट विस्तार से नाराज थे सिद्धू? 
कांग्रेस आलाकमान ने ही उन्हें प्रदेश पद के लिए चुना था. साथ ही उनके साथ ही विवाद के कारण कैप्टन अमरिंदर सिंह को अपना पद छोड़ना पड़ा था. कैप्टन अमरिंदर सिंह के पद छोड़ने के बाद ही कांग्रेस आलाकमान ने चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री बनाया था.लेकिन हाल ही में जिस तरह पंजाब में कैबिनेट विस्तार हुआ, उससे नवजोत सिंह सिद्धू खुश नहीं थे.

Join Whatsapp Group