मुस्लिम (Muslim) समुदाय ने मंगलवार को शहर में निकाला जुलूस, लगाए नारे
रायपुर । राजधानी रायपुर में मुस्लिम (Muslim) समुदाय के लोग मंगलवार को सड़कों पर “या अली”और “या हुसैन” के नारों के साथ जुलूस निकालते दिखे । इमाम हुसैन की चालीस दिन पूरे होने पर मुसलमानो ने उनकी याद में शोक मानते हुए रैली निकाली|
जिसमे मुस्लिम समुदाय के लोग काले रंग के कपड़े पहनकर इमाम हुसैन की याद में शोक मनाते दिखे| मुस्लिम (Muslim) समुदाय के लोग इमाम हुसैन की शहादत की याद में मोहर्रम मानते है। मुसलमानों के लिए मोहर्रम का महीना इस्लामिक कैलेंडर का पहला महीना होता है यह महीना शिया और सुन्नी समुदाय के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण त्योहार माना जाता है|