कपिल शर्मा एक जानें मानें कॉमेडियन हैं। उनके ‘The kapil sharma show ko’ लोग बेहद पसंद करते हैं। उनकी बेटी अनायरा फोटो (photo) शेयर करते ही वो इंस्टाग्राम ट्रेंडिंग फोटो बन गयी। लोगो ने अनायरा को काफी पसंद किया और कमेंट सेक्शन में क्यूट लिखते नजर आये।
बॉलीवुड कॉमेडियन कपिल शर्मा अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ में शानदार सामंजस्य बनाकर रखते हैं. एक्टर अपने बच्चों की फोटो (photo) भी कभी-कभी सोशल मीडिया पर फैंस के लिए शेयर करते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने डॉटर्स डे के मौके पर अपनी बेटी अनायरा की क्यूट फोटोज शेयर कीं. ये फोटो (photo) सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. कपिल ने कई सारी फोटोज शेयर की हैं जिसमें अनायरा की क्यूटनेस देख सभी फूले नहीं समा रहे हैं.
यूं तो कपिल शर्मा अपनी फैमिली को लाइमलाइट से दूर रखते हैं. मगर वे सोशल मीडिया पर फैंस के लिए खास मौकों पर फैमिली फोटोज (photo) शेयर करते रहते हैं. हाल ही में डॉटर्स डे पर वे ऐसा ही करते नजर आए.
कपिल ने अनायरा की तीन फोटो (photo) शेयर कीं. एक फोटो में अनायरा येलो आउटफिट में नजर आ रही हैं और बहुत क्यूट लग रही हैं. येलो गागरा-चोली में अनायरा का स्वीट लुक देख फैंस चकित हैं.दूसरी फोटो में वे पिंक लुक में हैं और स्वीमिंग पूल के किनारे पोज देती नजर आ रही हैं. वहीं तीसरी फोटो में नन्हीं अनायरा हरे-भरे ग्राउंड में बैठी हैं और खुशमिजाज लग रही हैं.