बुर्ज खलीफा के बाद Black Daimond Icecream ने बटोरा सुर्खियां, जानें खासियत
नई दिल्ली। दुबई के सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा के अलावा भी दुनिया में कई ऐसी चीज है जो सुर्खियां बटोरती है। उनमें से एक है दुबई की ब्लैक डायमंड नाम की खास आइसक्रीम। यह आइसक्रीम 2015 में दुबई के स्कूपी कैफे में लॉन्च की गई । खबरों की मानें टी, तो कहा जाता है की ब्लैड डायमंड आइस्क्रीम के ऊपर 23 कैरेट का सोना लगा होता है। बता दें, मैडगास्कर वनीलाआइसक्रीम इसके अंदर मौजूद होती है।
एक्ट्रेस और ट्रैवल व्लॉगर शेनाज ट्रेजरी ने ही में दुबई की यात्रा के दौरान इस आइसक्रीम के बारे में बताया था। एक्ट्रेस ने आइसक्रीम को खाते हुए एक वीडियो शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा, ‘ऐसा क्या है जिसे पैसे से नहीं ख़रीदा जा सकता?
एक आइसक्रीम के लिए 60,000 रुपये! दुबई में सोना खा रही हूं। यह दुनिया की सबसे महंगी आइसक्रीम है।
इसके अलावा ईरान का केसर और ब्लैक ट्रफ़ल भी इस आइसक्रीम को और शानदार बनाते हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक इस आइसक्रीम की क़ीमत 60 हज़ार रुपये के क़रीब है।