पूर्व मंत्री के बंगले का घेराव कर आम आदमी पार्टी (AAP) ने , मांगा इस्तीफा
रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल के बंगला का आम आदमी पार्टी (AAP) ने घेराव किया और इस्तीफे की मांग की।
आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रदेश सचिव उत्तम जयसवाल ने बताया कि पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने किसानों के आंदोलन को जिस प्रकार नक्सलियों का आंदोलन कहा जा रहा है वो बेहद ही निंदनीय है, हम इसका कड़ा विरोध करते है। उन्होंने ने यह भी कहा कि बृजमोहन अग्रवाल जो पहले खुद रमन सिंह की सरकार में कृषि मंत्री रहे है एवं वर्तमान में विधायक है। यदि वे इस तरह की भाषा का प्रयोग करते है, तो भाजपा के लिए इससे बड़ी शर्म की बात हो नहीं सकती है।