ये बल्लेबाज (Batsman) भी कर सकते हैं 10 हजार रन पूरा, पढें पूरी खबर
नई दिल्ली। भारतीय कप्तान विराट कोहली टी-20 क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। रविवार को उन्होंने कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) के खिलाफ खेलते हुए ये उपलब्धि हासिल की। कप्तान विराट से पहले शोएब मलिक, किरोन पोलार्ड, और डेविड वॉर्नर टी-20 में 10 हजार से ज्यादा रन पूरा कर चुके है।
10 हजार पूरा करने सबसे तेज बल्लेबाज का रिकॉर्ड क्रिस गेल (Chris Gayle) के नाम है। आईपीएल के बाद आरसीबी और अगले महीने होने वाले टी20 विश्व कप के बाद इस प्रारूप में भारतीय कप्तानी छोड़ने की घोषणा कर चुके कोहली जल्द ही सर्वाधिक टी20 रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में चौथे स्थान पर पहुंच गये। उन्होंने डेविड वार्नर (10,019) को पीछे छोड़ा। कोहली से अधिक रन अब वेस्टइंडीज के क्रिस गेल (Chris Gayle) (14,275) और कीरोन पोलार्ड (11,195) तथा पाकिस्तान के शोएब मलिक (10,808) के नाम पर दर्ज हैं।
ये बल्लेबाज भी कर सकते है 10 हजार रन पूरा
10 हजार रन पूरा करने की कड़ी में कुछ ऐसे भी बल्लेबाज लगे हुए हैं।
(1) ब्रैंडन मैक्कुलम ने 9922 बना चुके है
(2) एरोन फिंच 9845 बना चुके है
(3) रोहित शर्मा 9391 बना चुके है
(4) एबी डी विलियर्स 9341 बना चुके है