Breaking News

Sarkari Naukri 2021: ट्रेड से ITI सर्टिफिकेट होना अनिवार्य,10वीं पास होना जरूरी

करियर I  आपको बता दें, की कुल 3093 अप्रेंटिस नोटिफिकेशन भर्ती के लिए नॉर्दन रेलवे के रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC NR) ने जारी किया है. नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए इच्‍छुक उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rrcnr.org पर जा कर 20 अक्टूबर तक जानकारी लेकर आवेदन दर्ज कर सकते हैं. बता दें, इस साल रेलवे में नौकरी पाने की इच्‍छा रखने वाले उम्‍मीदवारों के लिए 3 हजार से अधिक रिक्तियां विज्ञापित की गई हैं.

 उम्‍मीदवार निर्धारित योग्‍यताओं की विस्‍तृत जानकारी rrcnr.org पर जारी नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं औरअप्रेंटिसशिप के लिए आवेदन करने के इच्‍छुक उम्‍मीदवारों को किसी मान्‍यताप्राप्‍त बोर्ड से 10वीं पास होना जरूरी है. इसके अलावा संबंधित ट्रेड से ITI सर्टिफिकेट होना भी अनिवार्य है. आयुसीमा 15 वर्ष से 24 वर्ष निर्धारित की गई है. अपनी जानकारी के साथ अप्लाई कर सकते हैं.

आवेदन के लिए 100 रुपये का शुल्‍क भी जमा करना होगा. ऑनलाइन एप्लिकेशन की प्रक्रिया 20 सितंबर से जारी है और 20 अक्‍टूबर तक आवेदन स्‍वीकार किए जाएंगे. उम्‍मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर होगा और कोई लिखित परीक्षा या इंटरव्‍यू आयोजित नहीं किए जाएंगे. अप्रेंटिसशिप के दौरान मिलने वाले स्‍टाइपेंड समेत अन्‍य सुविधाएं उम्‍मीदवार नोटिफिकेशन से पा सकते हैं. नोटिफिकेशन डाउनलोड करने का लिंक नीचे मौजूद है.

Join Whatsapp Group