पेट्रोल की भारी किल्लत, पेट्रोल पंपों (Petrol Pump) पर लगी कतार
लंदन। ब्रिटेन में लोगों को बड़े संकट का सामना करना पड़ रहा है। इस समय पेट्रोल (Petrol) की भारी किल्लत हो गई है। सुपरमार्केट के बाहर लंबी लाइनें हैं, लोगों की भीड़ को वहां नियंत्रित करना मुश्किल हो रहा है। हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन सेना की मदद लेने पर विचार कर रहे हैं। पेट्रोल(Petrol) पंपों और गैस स्टेशनों पर वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है, जो ईंधन की कमी के कारण धीरे-धीरे बंद भी हो रहे हैं। ताकि लोगों को बेकाबू होने से रोका जा सके।
पिछले कुछ दिनों में ही ब्रिटेन में पेट्रोल (Petrol) की जबरदस्त किल्लत हो गई है। करीब 90% फ्यूल स्टेशन सूखे पड़े हैं। लोग घबराए हुए हैं और ज्यादा से ज्यादा पेट्रोल (Petrol) खरीदने के लिए यहां से वहां दौड़ रहे हैं। ऐसे में जिन पंपों पर सप्लाई चालू है, वहां मारामारी जैसी स्थिति उत्पन्न है। लोगों को नियंत्रित करने में पुलिस के भी पसीने छूट रहे हैं। इसलिए सेना की तैनाती पर विचार किया जा रहा है।