डॉक्टर (Doctor) की संदिग्ध मौत मामले में आया नया मोड़, पढ़ें पूरी खबर
रायपुर। राजधानी के गंज थाना क्षेत्र स्थित एक होटल में डॉक्टर (Doctor) जितेंद्र विश्कर्मा की मौत मामले ने नया मोड़ लिया है। आप को बता दें की मृतक के परिजनों ने दोस्त के बयान को नकार दिया है। पुलिस ने अब डॉक्टर (Doctor) की खुदकुशी के मामले की जांच अलग-अलग एंगल पर शुरू कर दी है। वहीं शार्ट पीएम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा। रविवार को गंज थाना पुलिस ने स्वजनों को शव सौंप दिया।
उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश के उमरिया शहडोल निवासी डॉ. जितेंद्र विश्वकर्मा (38) की रायपुर के गंज थाना क्षेत्र स्थित एक होटल के कमरे में शुक्रवार को खुदकुशी कर ली थी। दोस्त अजय निषाद घटना के समय जोमैटो वाले से खाना लेने के लिए होटल के नीचे गया था। 15 मिनट बीतने के बाद जब वह कमरे में आया तो डॉ. जितेंद्र कमरे के फंदे में लटक रहा था। इसके बाद सबको इसकी जानकारी दी गई। मगर अब डॉक्टर (Doctor) के स्वजनों के बयान के बाद मामला उलझता नजर आ रहा है।