सारा अली खान (Sara Ali Khan) की फोटो हुए वायरल
नई दिल्ली। महिलाओं की सुंदरता पर साड़ी चार- चांद लगा देती है। पूजा पाठ हो या कोई फंक्शन हो हर ओकेशन में साड़ी परफेक्ट है। तभी तो बॉलीवुड सलेब्रिटीज भी साड़ी को अपनी पहली पसंद मानती हैं। एक्ट्रेस और महिलाए भी अपने साड़ी लुक से कहर ढा रही हैं।
सारा अली खान (Sara Ali Khan) एक ग्लोबल इवेंट में रंगबिरंगी साड़ी में नजर आई। सिल्क थ्रेड बैंगल और झुमके उनकी खूबसूरती को बढा रहे हैं उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी तस्वीरें शेयर कर लिखा- ‘Because women in a Sari, Are always Pyaari’। उनका यह अंदाज लाखों लोगों को दिवाना बना रहा है।
इससे पहले सारा ने मजंटा शिफॉन साड़ी एक ट्विस्ट के साथ पहनी थी। प्लीटेड पल्लू के साथ साड़ी को चूड़ीदार गोल्डन पायजामे के साथ ड्रैप किया गया है। जो देखने में काफी स्टाइलिश था। मैचिंग फुल स्लीव्स ब्लाउज ने उनके लुक को पूरा किया था।