Breaking News

झटपट टिफ़िन के लिए , दही Sandwich , ऐसे बनाएं

सैंडविच (sandwich) बच्चो का पसंदीदा नास्ता है। बच्चे ही नहीं बड़े-बूढ़ों को भी सैंडविच बहुत ही पसंद है। दही सैंडविच (sandwich)  टेस्टी के साथ-साथ एक हेअल्थी नास्ता भी है।

सामग्री

  • 8 ब्रेड के स्‍लाइस 3
  • 1 कप हंग कर्ड
  • 1 कप गाजर कसी हुई
  • 1 छोटी शिमला मिर्च
  • 1 छोटी हरी मिर्च
  • 1 छोटा टमाटर
  • 1 दोटा प्‍याज
  • 1 बड़ा चम्‍मच बारीक कटी धनिया पत्‍ती
  • 1/4 छोटा चम्‍मच काली मिर्च पाउडर
  • चुटकीभर चाट मसाला
  • नमक स्‍वादानुसार
  • 2 बड़ा चम्‍मच घी

विधि :-

  1. सैंडविच (sandwich)   बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक मलमल के कपड़े में रात भर के लिए दही को बांध कर टांगना होगा। इससे दही में मौजूद सारा गाढ़ापन दूर हो जाएगा।

2. इसके बाद आपको गाजर को कद्दूकस करना है। साथ ही शिमला मिर्च, प्‍याज और टमाटर को बारीक टुकड़ों में काट लें। ध्‍यान रखें कि यह आपको सुबह ही करना है। रात में सब्जियों को काट कर न रखें ये नुकसान कर सकती हैं।

3. कटी हुई सब्जियों को दही में मिलाएं। इसके बाद इसमें नमक, कालीमिर्च और चाट मसाला मिलाएं।

4. इस सामग्री को ब्रेड में लगाएं। तवा गरम करें और उसमें घी डालें। घी के गरम होने पर उसमें थोड़ा सरसों दाना डालें।

5. इसके बाद ब्रेड को दोनों ओर से धीमी आंच पर सकें। जब यह क्रिस्‍पी हो जाए तो इसे टिफन पर पैक करें।

Join Whatsapp Group