Breaking News

Work order निरस्त, कोरोनाकाल में सक्रिय महिलाओं पर रोजगार का संकट

रायपुर I कोरोना काल के दौरान सहायतार्थ कार्य कर संकट मोचन का दायित्व निभा रही हथकरघा स्वंय सहायता समूह की महिलाओं पर रोजगार (employment)का संकट खड़ा हो गया है। पुराना वर्क आर्डर (Work order)निरस्त होने की वजह से अब वह बेरोजगार हो गई हैं। इसे लेकर समूह की महिलाओं ने शुक्रवार को जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम मांग पत्र सौंपा है, जिसमें पुराना वर्क आर्डर work order को जारी करवाकर उन्हें रोजगार दिलाए जाने की गुहार लगाई है।

हथकरघा संघ स्वयं सहायता समूह छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष, शोभा ठाकुर ने बताया महिलाएं पिछले कई वर्षा से संघ से जुड़कर सिलाई का कार्य कर रही हैं । कोरोना काल के दौरान भी जब प्रदेश में संकट आया था, तब भी मास्क एवं कपड़ों की सिलाई कर अपने दायित्वों का निर्वहन उन्होंने किया था। इस दौरान उन्हें रोजगार उपलब्ध कराया गया था जिससे समूह की सभी महिलाओं को आमदनी भी होती थी । उन्होंने बताया हथकरघा संघ में नये एमडी की पदस्थापना के बाद ही महिला समूहों के कार्यादेश को बिना कोई कारण बातये रोक दिया गया । महिला समूह ने इसकी जनकारी जब लेनी चाही तो एमडी ने मिलने से इनकार कर दिया। जिससे विवश होकर महिला समूह ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा है।

Join Whatsapp Group